पटना
बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार को हुई सीबीआई छापेमारी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की छापेमारी उस दिन हुई, जिस दिन हमें बहुमत सिद्ध करना था। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि बिहार डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया हाउस के माध्यम से बताया जा रहा है कि ‘अर्बन क्विट’ नाम से एक मॉल का निर्माण चल रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव की हिस्सेदार है तो हमने पता किया। इस मॉल का निर्माण व्हाइट लाइन कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी करा रही है। इसमें नवदीप, अतम प्रकाश के नाम से शेयर हैं। अगर मैं इस कंपनी का डायरेक्टर या शेयर होल्डर हूं तो मेरा नाम कहां हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी एजेंसी के जांच में गलती कैसे हो सकती है, सीबीआई वाले गए थे मेरा नोट पकड़ने और मैने बीजेपी वालों का ही नोट पकड़ लिया। इसीलिए तो मैने कहा कि बीजेपी के तीन जमाई- सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स है। अब मैंने क्लियर कर दिया तो क्या अब सीबीआई, बीजेपी वालों मनोहर लाल खट्टर पर मुकदमा दर्ज करेगी।
डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने कहा कि यूपीए 1 में लालू यादव रेल मंत्री थे। 2009 में 90 हजार का मुनाफा दिया। जिस लालू यादव ने रेलवे को मुनाफा दिया, उस पर केस दर्ज किया गया। और जो रेलवे को बेच रहा है क्या सीबीआई में हिम्मत है उसके खिलाफ केस दर्ज करने की। तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई के लोग लालू को गाली दे रहे हैं, कहा जा रहा है साथ रहोगे तो फंसोगे। जितना भी कल रेड में सीबीआई ने कागज बरामद किया, उसमें एक भी कागज हमारा नहीं है। मुझे पता चला है अब सीबीआई पिटाई तक कर रही है। कुछ लोग कह रहे हैं यह भोला यादव के कहने पर किया जा रहा है, यह पूरी तरह भ्रम फैलाया जा रहा है।