चीन ने South China Sea में उतारा एयरक्राफ्ट करियर, लाइव फायरिंग की

बीजिंग,

चीन (China) लगातार ताइवान (Taiwan) के आसपास मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. अपने फाइटर जेट्स और युद्धपोतों से फायरिंग कर रहा है. अब उसने साउथ चाइना सी में अपना दूसरा सबसे बड़ा और स्वदेशी विमानवाहक पोत शैनडोंग उतार दिया है. पोत के साथ उसका बैटल ग्रुप भी है. यानी वो फ्रिगेट्स, कॉर्वेट्स और डेस्ट्रॉयर्स पोतों का समूह भी.

शैनडोंग और उसका बैटल ग्रुप इस समय साउथ चाइना सी में युद्धाभ्यास कर रहा है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साउथ सी फ्लीट ने वीचैट पर पोस्ट करके बताया कि वो शैनडोंग का मिलिट्री ड्रिल कर रहे हैं. ताकि युद्ध की स्थिति में अपनी तैयारियों का जायजा ले सकें. यह ड्रिल पूरी तरह से एक युद्ध के लिए की जा रही तैयारी जैसा दिखता है. शैनडोंग को पूरी तरह से चीन में ही बनाया गया है. हालांकि इसका डिजाइन सोवियत काल के लियाओनिंग एयरक्राफ्ट करियर जैसा ही है.

J-15 फाइटर जेट्स की उड़ान कराई गई
शैनडोंग को साल 2019 में चीन के साउथ सी फ्लीट में शामिल किया गया था. फिर इसे हैनान प्रांत के पास सान्या नाम के द्वीप पर तैनात कर दिया गया था. जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें शैनडोंग के ऊपर कुछ J-15 फाइटर जेट्स तैनात हैं. उन्हें स्की जंप रैंप से उड़ाया जा रहा है. फिर अरेस्टर वायर की मदद से लैंडिंग कराई जा रही है. इस दौरान रीसप्लाई ट्रेनिंग भी की गई. लाइव फायरिंग भी की गई ताकि हथियारों की स्थिति की जांच की जा सके.

दुनिया का दूसरा सबसे घातक डेस्ट्रॉयर साथ में
शैनडोंग के साथ गिलिन (Guilin) नाम का टाइप 052डी गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर भी था. जिसपर एडवांस्ड एंटी-स्टेल्थ राडार, लंबा हेलिकॉप्टर डेक भी है. इसके अलावा टाइप 901 सप्लाई शिप भी साथ में था, जिसे चागान्हू (Chaganhu) कहते हैं. वीडियो में टाइप 055 स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर भी है लेकिन नाटो इसे क्रूजर कहता है. इसका डिस्प्लेसमेंट 12000 टन है. यह अमेरिकी नौसेना के जमवॉल्ट क्लास स्टेल्थ शिप के बाद दूसरा सबसे खतरनाक स्टेल्थ शिप माना जाता है.

दावा- फाइटर जेट्स ने सैकड़ों मिसाइलें दागीं
टाइप 055 डेस्ट्रॉयर्स यानी यानान (Yanan) और डालियान (Dalian) ही हैं जो साउथ सी फ्लीट में शामिल हैं. इसके अलावा एक युद्धपोत और देखा गया है जो टाइप 054ए फ्रिगेट लग रहा है. युद्धपोत से उड़े फाइटर जेट्स ने समुद्र में लाइव फायरिंग भी की लेकिन किस जगह पर इसका खुलासा चीन की सेना ने नहीं किया. बताया जा रहा है कि अपने हथियारों की जांच करने के लिए चीन के फाइटर जेट्स ने सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं.

About bheldn

Check Also

सीरिया में सरकार गिरी, टीवी से बशर अल असद का शासन खत्म होने का ऐलान, राष्ट्रपति ने देश छोड़ा

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर अल असद के …