इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, पत्नी-बच्चों संग डेढ़ घंटे खड़ा रखा

मुंबई,

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया. इरफान और उनके परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया. यह आरोप खुद इरफान पठान ने लगाए हैं. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे.

एशिया कप के कमेंट्री पैनल में हैं इरफान
दरअसल, इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी. इसी दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया. इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है. इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं.

‘पत्नी, 8 महीने और 5 साल के बच्चा भी साथ था’
इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया. इस समस्या के समाधान के लिए मुझे काउंटर पर डेढ़ घंटे खड़े रहना पड़ा. मेरे साथ पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था.’

‘कई यात्रियों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा’
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘ग्राउंड स्टाफ काफी बहाने बना रहा था और उनका व्यवहार भी काफी खराब था. मेरे अलावा भी वहां कई यात्री थे, जिन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड कैसे कर दिया और मैनेजमेंट ने भी इसे कैसे मंजूरी दे दी? मैं अथॉरिटी से निवेदन करता हूं कि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई करें, ताकी जिस अनुभव से मैं गुजरा हूं, कोई और ना गुजरे.’इरफान पठान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि आप इसे ध्यान देंगे और एयर विस्तारा में सुधार करेंगे.’ उनके इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रिप्लाई किया. आकाश ने लिखा, ‘हाय एयर विस्तारा, आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी.’

About bheldn

Check Also

शर्मनाक हार से भारत की नैया डूबी? ऑस्ट्रेलिया ने पलट दी बाजी, अब WTC फाइनल की ऐसी है रेस

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 10 …