नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी और भाजपा में वार पलटवार का सिलसिला जारी है। अरविंद केजरीवाल भाजपा पर 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाकर राजघाट गए तो कांग्रेस को भी कटाक्ष करने का मौका मिल गया। बापू की समाधि पर केजरीवाल के श्रद्धांजलि देने वाली तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस (Congress) के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘प्रिय आम आदमी पार्टी, महात्मा गांधी की तस्वीर तो अपने दफ्तरों से निकाल दी, लेकिन गांधी की शरण में आना ही पड़ेगा।’ कांग्रेस ने कहा कि गांधी के इस देश में वैधता तो राजघाट में सिर झुका कर ही मिलेगी। आगे पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘इतना तो आपने अपने आका मोदी जी से सीख ही लिया है।’
अब मामला समझ लीजिए
जब से दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में घिरे हैं, आप की तरफ से कई दावे किए जा चुके हैं। पहले कहा गया था कि सिसोदिया को तोड़ने के लिए भाजपा की तरफ से सीएम पद का ऑफर दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश भाजपा कर रही है। आज अपने आवास पर ‘आप’ के विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल विधायकों के साथ भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ की विफलता की प्रार्थना करने के लिए महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। सीएम ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (भाजपा ने) हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश दी है। उन्होंने दिल्ली सरकार गिराने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं।’ भाजपा की तरफ से जवाब आया कि 40 नहीं 50 आ जाएं तो भी हम सरकार नहीं बना सकते, ये सब शराब केस से भटकाने का ड्रामा है।
कांग्रेस को मिला मौका
जब भाजपा और आप में ठनी है तो कांग्रेस को भी मौका मिल गया। केजरीवाल राजघाट गए और भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनके जाने के बाद वहां गंगाजल छिड़क आए तो कांग्रेस ने केजरीवाल के ऑफिस की तस्वीरों को लेकर उन पर चुटकी ली। दरअसल, काफी समय से केजरीवाल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आते हैं तो उनके पीछे बापू की तस्वीर नहीं दिखती बल्कि भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर दिखाई देती है। इसी पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है।
कांग्रेस के ट्वीट पर समर्थक भी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ ने कांग्रेस के कार्यालय की तस्वीरें दिखानी शुरू कर दीं जिसमें कांग्रेस के नेता तो दिख रहे लेकिन बापू नहीं हैं। कुछ कांग्रेस के समर्थन में आए और केजरीवाल को कोसना शुरू कर दिया। मीम्स भी बनने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने आप को लेकर भविष्यवाणी भी शुरू कर दी।