AAP MLA ने हनीट्रैप में फंसाने का लगाया आरोप, बोले- दो बार कोशिश की गई

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच देने में विफल रहने के बाद उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बुधवार से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने के दो प्रयास किए जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है क्योंकि वह आप विधायकों को पैसे या केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की धमकी देने में विफल हो रही है.

सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया और लिखा, “यह साझा करते हुए हैरान हूं कि बीजेपी द्वारा हमें ईडी/सीबीआई छापे के साथ पैसे का लालच देने या डराने में विफल होने के बाद, कल (बुधवार) से मुझे हनीट्रैप में फंसाने की यह दूसरी कोशिश है. मैं दिल्ली पुलिस से इसकी जांच करने का आग्रह करता हूं क्योंकि मुझे पूरा शक है कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. वे आप सरकार के पीछे पड़ी है.’

पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
ट्वीट में आप विधायक ने अपने फोन पर भेजे गए व्हाट्सएप मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए. बाद में गुरुवार शाम को भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आप नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है. आशा है कि अब सच्चाई सामने आ जाएगी.”

विधायकों को लालच देने का लगाया था आरोप
इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को बीजेपी ने निशाना बनाया है और प्रत्येक को दल बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. वहीं बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आप सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी द्वारा जांच किए जा रहे शराब “घोटाले” से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन, ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने जुटे BNP के हजारो कार्यकर्ता

ढाका , भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. आज ढाका में …