अहमदाबाद
गुजरात के वलसाड जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वलसाड जिले के उमरगाम की 18 साल की स्कूली छात्रा को कई बार शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर गुरुवार को अपनी जान की भारी कीमत चुकानी पड़ी। एक युवक ने दिनदहाड़े छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उमरगाम तहसील के दाहद गांव में घटना उस वक्त घटी जब 12वीं कक्षा की छात्रा ट्यूशन से स्कूटरी से लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा की छात्रा हेमा यादव गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे ट्यूशन क्लास से अपनी स्कूटरी से घर लौट रही थी। इस दौरान जब वह उमरगाम के बाहरी इलाके में दहड़ गांव के पास पहुंची तभी सड़क पर युवक ने हमला कर दिया और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे की पहचान हेमा के पड़ोस में रहने वाले एक युवक पंकज पासवान के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि पासवान अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मौके पर गया था और हिंसक हमले को अंजाम दिया था।
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हेमा को पासवान ने चाकू मारा था, जबकि उसके सहयोगी लड़की पर शारीरिक हमले में शामिल नहीं थे। इस बीच पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य अपराधी फरार है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध नाबालिग हैं और पासवान उनको अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग बढ़ा दी है।
पहले से छात्रा को परेशान कर रहा था आरोपी
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी हेमा के साथ संबंध बनाना चाहता था, जिसे उसने खारिज कर दिया था। पुलिस ने कहा कि लड़की ने पासवान के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को भी बताया था क्योंकि आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाने के कई प्रयास किए।