लिज ट्रस साबित होंगी बेहतर प्रधानमंत्री… क्या चुनाव से पहले ही ऋषि सुनक ने मान ली हार?

लंदन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल ऋषि सुनक ने वादा किया है कि अगर लिज ट्रस पीएम बनती हैं तो वह उनका समर्थन करेंगे। सुनक ने वादा किया है कि वह अग्रिम पंक्ति का राजनीति में बने रहेंगे। अब तक टैक्स कटौती के वादों को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी ट्रस पर निशाना साधने वाले सुनक ने कहा है कि वह ‘हमेशा कंजर्वेटिव सरकार का समर्थन करेंगे।’ ट्रस के सहयोगियों ने सुनक के बयान का स्वागत किया और कहा कि लिज ट्रस के टैक्स-कटिंग एजेंडा के आसापस पूरा पार्टी को एकजुट करना बेहद महत्वपूर्ण है।

द सन की खबर के अनुसार, ऋषि सुनक ने कहा, ‘मुझे कंजर्वेटिव पार्टी पर दृढ़ विश्वास है। मैं अच्छा करना चाहता हूं और हमेशा अच्छा करूंगा, चाहें मंत्री बनूं या ना बनूं, हमेशा कंजर्वेटिव सरकार का समर्थन करूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि यह इस देश के सर्वश्रेष्ठ है।’ अब तक ट्रस के समर्थकों को चिंता सता रही थी कि सुनक उनकी संभावित नई सरकार को गिराने के लिए विद्रोह कर सकते हैं। टॉकटीवी से बात करते हुए सुनक ने यह बयान दिया है।

खुद को बताया सबसे बेहतर उम्मीदवार
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लिज ट्रस बोरिस जॉनसन से बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगी।’ सुनक ने कहा कि हमें एक पार्टी के रूप में आगे देखना है। मैं जानता हूं कि यहां मौजूद आप में से बहुत से लोग इस्तीफा देने की वजह से मुझसे नाराज हैं और बोरिस जॉनसन को यहां चाहते हैं। लेकिन इससे हमें आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलेगी। ऋषि सुनक ने दावा किया कि पार्टी के संकटों को दूर करने के लिए वह बेहतर उम्मीदवार हैं जिन्हें पहले राउंड में सबसे अधिक सांसदों का समर्थन मिला था।

संसद में बने रहेंगे ऋषि सुनक
सुनक ने हारने की स्थिति में भी संसद में बने रहने का वादा किया जबकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि चुनाव हारने पर वह संसद को छोड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक फिलहाल पिछड़े हुए हैं। लगभग सभी ओपिनियन पोल कह रहे हैं कि लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी की नई लीडर और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। हालांकि पार्टी के सांसदों ने सुनक के प्रति अपना समर्थन जताया था। 2010 में पहली बार सांसद बनीं लिज ट्रस को उनके विरोधी एक मौकापरस्त मान रहे हैं।

About bheldn

Check Also

सीरिया में सरकार गिरी, टीवी से बशर अल असद का शासन खत्म होने का ऐलान, राष्ट्रपति ने देश छोड़ा

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर अल असद के …