झाड़ू-पोछा और टॉयलेट की सफाई कर रहे अमिताभ बच्चन, कोविड पॉजिटिव आने पर बिग बी का कैसा है हाल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कई चाहनेवाले हैं। उनकी खुशी से लेकर गम में उनके फैंस उनके साथ रहना चाहते हैं। उनसे जुड़े हर अपडेट को जानना चाहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन कोविड -19 के लिए दूसरी बार पॉजिटिव पाए गए। इसका पता चलने के बाद बिग बी ने अपने अलग कमरे से एक नया ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है। नए पोस्ट में एक्टर ने बताया कि कैसे कोई अपने स्टाफ और टीम का आदी हो जाता है, जिसमें वो खुद भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी टीम के एक नए सदस्य को ट्रेनिंग देने में मुश्किल होने के बारे में लिखा और बाद में इस बारे में बात की कि कैसे वह अकेले अपने सारे काम कर रहे हैं।

झाड़ू से लेकर सफाई
अपने स्टाफ की निर्भरता के बारे में बोलते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘कोविड के डर में इस ‘अलगाव’ के समय की तुलना में कुछ भी नहीं है। अचानक अपना बिस्तर बनाने की कोशिश, अपने वॉशरूम और टॉयलेट की सफाई करने, फर्श को पोंछने, प्लग और स्विच को चालू करने, अपना नाश्ता और चाय और कॉफी बनाने, अपने कपड़ों को मोड़ने और रखने, अपने पेपर्स को तैयार करना और नर्सिंग स्टाफ की सहायता के बिना डॉक्टरों के दवा के पर्चे खुद देखना.. सब .. इस समय का जीवन है।’

इस फेज को एंजॉय कर रहे बिग बी
हालांकि, ऐसा लगता है कि वह जीवन के इस चरण का भी आनंद ले रहे हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘और यह उन सभी का सबसे सुखद और संतोषजनक अनुभव है … आपके कर्मचारियों की निर्भरता पर कमी .. और इससे भी जरूरी बात यह है कि जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है, आपके कर्मचारी पूरे दिन के दौरान क्या करते हैं .. ये पता चलना चाहिए। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।’

अब कैसे हैं अमिताभ?
अमिताभ ने मंगलवार रात सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया कि उन्हें कोविड है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, ‘उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे अपनी चिंता और प्रार्थनाएं भेजी हैं .. उनका प्यार .. और मेरे ठीक होने के लिए अपार हृदय से भरी कृपा, मैं कृतज्ञता से हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करता हूं .. आपकी कृपा हमेशा बनी रहेगी और आपकी समर्पित देखभाल, कभी खत्म नहीं होनेवाला प्यार। मेरा हेल्थ अपडेट देने का कोई इरादा नहीं है.. लेकिन हां मैं आपको अपडेट देता रहूंगा।’

About bheldn

Check Also

कॉमेडियन सुनील पाल लापता, कई घंटों से नहीं हुआ कॉन्टैक्ट, थाने पहुंची पत्नी

कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त …