‘चाचा नीतीश को मुकाम तक पहुंचाएंगे दोनों भतीजे’, नालंदा में तेज प्रताप का बड़ा ऐलान

नालंदा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी जारी है। इसी क्रम में अब राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। नालंदा स्थित राजगीर जू सफारी के दौरे पर आए तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे। इसके लिए हमलोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चाचा को उनके भतीजे मुकाम तक जरूर पहुंचाएंगे। दरअसल, शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव राजगीर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जू सफारी का जायजा लिया। सफारी के भ्रमण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते तेज प्रताप यादव ने कहा कि चाचा गांधी मैदान के बाद अब लाल किला पर झंडा फहराएंगे।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार कुछ दिन पहले ही एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं। महागठबंधन में शामिल होते ही बिहार की राजनीति में यह चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि नीतीश कुमार कई मौकों पर इसे खारिज कर चुके हैं। वहीं, जेडीयू समेत महागठबंधन के अन्य कई दलों के नेताओं ने नीतीश की पीएम उम्मीदवारी का समर्थन किया है

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अगर विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी के सिलसिले में नीतीश कुमार का चुनाव करता है तो वो ‘मजबूत’ उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने चुटकी ली थी।

About bheldn

Check Also

मुंबई से प्लेन में बैठ बिहार आया, दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करते ही ‘750’ के फेर में फंसा

दरभंगा दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई से आये एक पैसेंजर को पकड़ा गया है। पैसेंजर के …