मुंबई,
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक चश्मदीद ने आजतक को बताया कि सोनाली की मौत से पहले क्या हुआ था. ये चश्मदीद कर्ली क्लब में मौजूद था, उसने बताया कि सोनाली उस दिन डांस पार्टी में शामिल हुई थीं. सोनाली और उनके स्टाफ के मेंबर डांस कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक से सोनाली की तबीयत बिगड़ने लगी थी. थोड़ी देर बाद सोनाली को वहां से निकलना पड़ा था.
चश्मदीद ने बताया कि जब सोनाली की तबीयत खराब हुई तो वहां अफरातफरी मचने लगी थी. वहां भीड़ एकत्र हो गई थी. सभी लोग उसी तरफ जा रहे थे. मैंने पहचान लिया था कि यह सोनाली है. तभी मैंने देखा कि कुछ लोग सोनाली को टॉयलेट की ओर लेकर जा रहे थे. लेकिन वह काम का वक्त था. सभी व्यस्त थे. इसलिए हम हर एक्टिविटी को ध्यान से नहीं देख पा रहे थे. बाद में हमें लगा कि ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए.
पुलिस ने इस केस में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था. सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था.
सुधीर और सुखविंदर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी गोवा के रहने वाले नहीं हैं. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है. इसमें दूसरे लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को NDPC एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में सुधीर सांगवानऔर सुखविंदर भी आरोपी हैं.
सुधीर सांगवान ने पूछताछ में कबूली बात
ड्रग्स के मामले में दावा किया गया है कि सोनाली को एक बोतल के जरिए 1.5 ग्राम MDMA दिया गया था. गिरफ्तार सुधीर सांगवान ने पूछताछ में ये बात कबूल की है. इससे पहले गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग्स दिए गए थे. उन्हें कोई नशीला पदार्थ पिलाया गया था, उसी शक के आधार पर सोनाली के स्टाफ मेंबर सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया. परिवार वाले तो पहले ही सुधीर पर हत्या का आरोप लगा चुके हैं, अब पुलिस जांच में भी कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं.
सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है.
क्या आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में?
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर कई सारे चोट के निशान थे, किसी नुकीली चीज से उन्हें मारा गया था. ऐसे में पुलिस ने हत्या वाली धाराओं में FIR भी दर्ज की है और उसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. हालांकि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.