-यूनियन ने कहा उद्योगनगरी असुरक्षित, 1500 आवासों पर अवैध कब्जा
भोपाल
भेल उद्योग नगरी में कभी सालाना 8 करोड़ की बिजली चोरी होती थी और आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यह चोरी करीब 22 करोड़ तक पहुंच गई है । बिजली चोरी रोकने के लिये नगर प्रशासन विभाग के पास कोई उपाय नहीं इसके चलते उद्योग नगरी में रोजाना नई झुग्गियां बनकर तैयार हो रही है । पिछले कुछ वर्षों से यहां पर अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके कारण यहां पर चोरी एवं अनैतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है।
बीएचईएल उद्योगनगरी के लगभग 1500 से अधिक मकानों में अवैध कब्जा किया जा चुका है एवं इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है साथ ही साथ झुग्गियों की संख्या में भी निरंतर इजाफा होता जा रहा है। ये असामाजिक तत्व दिन प्रतिदिन अवैध गतिविधियां संचालित करते रहते हैं जैसे कि घरों में चोरियां , पाइपलाइन को तोडऩा , पानी की सप्लाई को बाधित करना आदि। इसको लेकर भेल की प्रतिनिधि यूनियन ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाईज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव रामनारायन गिरी के नेतृत्व में गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक कृष्णा गौर को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में श्री गिरी ने कहा कि उद्योग नगरी के आवासों में लगातार असामाजिक तत्वों का डेरा है धीरे-धीरे ये लोग इस विधानसभा के निवासी बनते जा रहे हैं । भेल के नगर प्रशासन असहाय है बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। आश्चर्य की बात है कि आवासों अवैध कब्जा हटाने कोई बेदखली की कार्यवाही नहीं की जा रही है। देखने से अतिक्रमणकारी कोई स्थानीय नहीं दिखते हंै।
ज्ञापन में विधायक से कहा है कि भेल एवं म.प्र. विद्युत मण्डल के बीच सामंजस्य बनाकर इन झुग्गियों मे मीटर लगवाकर बिजली चोरी की समस्या से निजात दिलवाने में सहायता प्रदान करें । समस्याओं को सुनने के बाद विधायक कृष्णा गौर ने जल्द से जल्द म.प्र. शासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को साथ लेकर इन समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।