भोपाल
भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर प्रतिवर्ष 28 अगस्त को राजस्थान कि अमृता देवी के द्वारा खेजड़ी गांव में पेड़ों कि वृहद कटाई को रोकने के लिए पेड़ों से चिपककर पेड़ों को बचाने का सामुहिक जन आंदोलन चलाया इस दौरान उन्होंने वृक्ष को बचाने के लिए अपने प्राणों कि आहुति तक दे डाली इसी याद में संघ देश और समाज से जुड़ा पारिवारिक मजदूर संगठन है । रविवार को हेवु भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता ने यूनियन कार्यालय पहुंचकर पौधारोपण कर पर्यावरण निर्माण में योगदान दिया।
इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक पर्यावरण मंच मध्य प्रदेश पवन मेहता एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद रिझारिया प्रदेश प्रवासी मजदूर आयोग सदस्य मध्यप्रदेश श्रम विभाग मौजूद थे । यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने कहा कि यह हम सब कि सामूहिक जिम्मेदारी है । यह पौधें हर हाल में बड़े होकर पर्यावरण के लिए वरदान साबित होंगे।