भेल की संपदा कालोनी में 1 करोड़ का फंड और विकास को तरसे रहवासी

– समिति के 7 डायरेक्टरों ने किया विरोध,रहवासी भी उतरे मैदान में

भोपाल

भेल क्षेत्र के बॉयपास रोड स्थित संपदा कालोनी का भी अजीबों-गरीब मामला है । साढ़े तीन साल पहले इस कालोनी में सर्व सम्मति से रहवासी कालोनी का गठन किया गया । 11 सदस्यीय समिति में से करीब 4 संचालक मनमानी पर उतारू हो गये । समिति के पास 1 करोड़ का फंड होने के बाद भी विकास के नाम पर रहवासी तरस गये । कई बार अध्यक्ष सहित अन्य संचालकों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं । यहां तक कि नियम विरूद्ध कोषाध्यक्ष को भी समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

इससे नाराज 7 डायरेक्टरों में सहकारिता विभाग को कर डाली लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । इससे परेशान स्थानीय रहवासी व 7 संचालकों ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अध्यक्ष सहित अन्य 3 डायरेक्टरों पर आरोपों की झड़ी लगा दी । डायरेक्टर नितिन दुबे का कहना है कि समिति के पास 1 करोड़ रूपये को फंड है लेकिन वह कालोनी के विकास में खर्च न करते हुये अन्य डायरेक्टरों को बिना बताये मनमानी राशि खर्च कर रहे हैं इसकी जानकारी तक नहीं दी जा रही है । संचालक मंडल की सहमति के बिना राशि खर्च करना गलत है । सभी 7 डायरेक्टरों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव शिकायत पत्र के माध्यम से उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को की है ।

बिना संचालक मंडल के सहमति के बैठक बुलाकर मनमाने ढंग से निर्णय थोपने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर रहवासियों ने अपनी लिखित आपत्ति दर्ज कराई है तथा अध्यक्ष ने 3 संचालकों को शामिल कर मनमाना निर्णय रहवासियों पर थोप रहे हैं एवं संचालक मंडल द्वारा विरोध करने पर उन्हें बाहर निकालने की धमकी देकर अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं ।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …