दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेल के मुखिया को सौपा

भोपाल

ऐबू यूनियन ने कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के लिये दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन अदिकन्द बेहरा एवं इकाई प्रमुख सुशील कुमार बवेजा को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के जायज मांगों के संबंधी ज्ञापन अपनी भावनाओं के साथ कार्पोरेट कार्यालय को अवगत कराएंगे।

कर्मचारियों के अधिकारों के लिए शुरू की गई अगस्त क्रांति 8 अगस्त को काले बैच लगाकर हस्ताक्षर अभियान से शुरु हुई थी अभी तक 2013 कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष रूप से अभियान का हिस्सा बने ।

यूनियन का कहना है कि क्रांति के ज्वलंत मुद्दों में कोरोना की आड़ में बंद किए उत्पादन की जीवन रेखा रिवॉर्ड स्कीम (इंसेंटिव, इंसेलरी, टी3), दो वर्ष का एसआईपी एवं पी पी पी, अनुकम्पा नियुक्ति एवं वेलफेयर के तहत आनेवाले समस्त प्रकार के सब्सिडी (जैसे कैंटीन, स्कूल, बस, कैंटीन, अस्पताल आदि) में एक बीएचईएल एक पॉलिसी इत्यादि मुद्दों को प्रमुख रूप से शामिल है।

अगस्त क्रांति के जारी अभियान में समस्त कर्मचारियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन को दिल्ली कार्पोरेट कार्यालय जा कर डायरेक्टर एचआर एवं सीएमडी को कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ जेसीएम के सभी सेंट्रल लीडर को बैठक सीघ्र कराने हेतु भी ज्ञापन सौपा जाएगा।

About bheldn

Check Also

हेम्टू इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी का निधन

भोपाल हेम्टू इंटक अध्यक्ष श्री आर डी त्रिपाठी का निधन 5 दिसंबर गुरूवार को सुबह …