प्रयागराज
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में नाव पर बैठकर हुक्का पीते हुए और मटन पकाते हुए कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर प्रयागराज के लोगों और संत समाज की ओर से पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। घटना को दारागंज थाना क्षेत्र के दशाश्वमेघ घाट के पास की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में कुल 7 लोग नाव पर बैठे दिख रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक दारागंज वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुछ आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है लेकिन वे लोग अपने घरों से फरार हैं।