गुजरात में AAP नेता पर हमला, सिर फटा, BJP पर लगाया आरोप

अहमदाबाद,

गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया पर मंगलवार शाम को सूरत के सरथाना सिमाड़ा इलाके में जानलेवा हमला हो गया. जानकारी के मुताबिक सोरठिया सूरत शहर में आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यालय के पास चौराहे पर पार्टी द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे तभी कार से आए कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. आप नेता ने इस हमले के लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.

दोषियों को सख्त सजा दिलाएं गुजरात सीएम: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है. चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, ये गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है और जनता इसे पसंद नहीं करती. मैं गुजरात के CM से अपील करता हूं कि दोषियों को सख्त सजा दिलाएं और सबकी रक्षा करें.

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …