BHEL Vacancy 2022: 10वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए बीएचईएल मे निकली बंपर भर्ती

बीएचईएल यानी भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती (BHEL Vacancy 2022) के माध्यम से फिटर, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन के 390 पदों को भरा जाएगा। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए केवल 7 सितंबर तक का समय दिया गया है। आवेदन करने से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

कुल पद- 390

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
अप्रेंटिस भर्ती के लिए 10वीं पास या 2019, 2020 और 2021 में आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को असेसमेंट टेस्ट के माध्यम से चुना जाएगा। सबसे पहले आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद ही उम्मीदवारों को असेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

स्टाइपेंड
उम्मीदवार ध्यान दें कि अप्रेंटिस की अवधि केवल 12 महीने है जिसके लिए उन्हें 7,700 रुपये से लेकर 8,050 रुपये तक स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाएं। अगर पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो लॉगिन करें अगर नहीं किया है तो रजिस्टर करें और अपना फॉर्म भरें।

About bheldn

Check Also

हेम्टू इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी का निधन

भोपाल हेम्टू इंटक अध्यक्ष श्री आर डी त्रिपाठी का निधन 5 दिसंबर गुरूवार को सुबह …