क्रिकेटर शुभमन गिल संग रिलेशन में सारा? डिनर डेट का वीडियो Viral

बॉलीवुड को क्या एक और नई एक्ट्रेस-क्रिकेटर की जोड़ी मिलने वाली है. ये हम नहीं कह रहे लेकिन सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में अटकलें तेज हैं. ये नई जोड़ी हो सकती है सारा अली खान और शुभमन गिल की. जी हां, आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर सारा अली खान और शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है. एक फैन ने दोनों को रेस्टोरेंट में साथ बैठे स्पॉट किया और टिकटॉक पर इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो के बैकग्राउंड में सारा और शुभमन को डिनर करते हुए देखा गया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल होने लगा और दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं. वीडियो में सारा पिंक आउटफिट में नजर आईं और शुभमन व्हाइट-ग्रीन शर्ट में दिखे.

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को देखने के बाद उनके रिलेशन की बातें होने लगी हैं. वायरल वीडियो की टाइमिंग इसलिए भी खास है क्योंकि शुभमन गिल के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट करने की खबरें थीं. मगर लगता है हाल फिलहाल में दोनों का ब्रेकअप हो गया है. सारा और शुभमन ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है. इन सभी चर्चाओं के बीच शुभमन का सारा अली खान के साथ दिखना शोबिज इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक बना हुआ है. हालांकि अभी डेटिंग की खबरों पर सारा और शुभमन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. तब तक के लिए लोगों को मजे लेने का मौका जरूर मिल गया है.

सारा और शुभमन को साथ देखे जाने पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. शुभमन और सारा को साथ में देख कई लोग सरप्राइज्ड भी हुए. एक यूजर ने लिखा- क्या चक्कर है. दूसरे ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है शुभमन सारा से ऑब्सेस्ड हैं. शख्स लिखता है- सचिन तेंदुलकर की बेटी से क्रिकेटर की पोती तक. लोगों का कहना है कि शुभमन को बस सारा चाहिए चाहे वो कोई भी सारा हो. कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. एक मीम मजेदार है, लिखा है- सारा तो सारा होती है, तेंदुलकर हो या खान.

विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती थीं सारा
सारा और शुभमन के डेट करने में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. लेकिन लोगों को चटखारे लेने का मौका जरूर मिल गया. सारा अली खान का कभी कार्तिक आर्यन संग रिलेशन रहा था. कॉफी विद करण में सारा ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी. ऐसे में शुभमन गिल का सीन में दिखना, लोगों को सारा की लवलाइफ पर कंफ्यूज कर रहा है.

About bheldn

Check Also

‘सलमान को मारने का प्लान था, बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे’, शूटर का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है. एक्टर की मुश्किलें कम होने …