अडानी ग्रुप के इन 3 शेयरों का बड़ा धमाल, तीनों ने बनाया नया रिकॉर्ड!

नई दिल्ली,

बीते दिन की गिरावट के बाद आज (मंगलवार) को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजर की उछाल में आज अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर जमकर चमके हैं. अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयर आज अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे बड़े धनकुबेर हैं. ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

इन तीन शेयरों ने लगाई छलांग
30 अगस्त 2022 को दोपहर के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.32 प्रतिशत बढ़कर 3,215.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1,119 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़कर 59,091 पर कारोबार कर रहा था. अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस लगभग एक ही समय में क्रमशः 2.54 प्रतिशत और 3.61 प्रतिशत बढ़कर 3,952 रुपये और 3,665 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

ऑल टाइम हाई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर
इस बीच, अडानी एंटरप्राइजेज ने 3262.55 रुपये के साथ अपने अब तक के सबसे हाई रेट को छू लिया. अडानी ट्रांसमिशन (3,980.60) और अडानी टोटल गैस (3,684.10) ने भी अपना ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया. अडानी समूह के शेयरों में दिखी तेजी पर टिप्पणी करते हुए वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी रणनीतिकार क्रांति बथिनी ने कहा- ‘आर्थिक माहौल अडानी समूह के व्यापार मॉडल के पक्ष में रहा है. इस वजह से उनकी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

जून की तिमाही में जोरदार मुनाफा
30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में अडानी समूह के सभी लिस्टेड फर्मों का कंसोलिडेटेड लाभ साल दर साल के आधार पर लगभग 155 प्रतिशत बढ़कर 6,897.85 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,705.84 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी ओर, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान समूह की फर्मों की संचयी बिक्री भी 102 फीसदी बढ़कर 79,769.97 करोड़ रुपये हो गई.

टॉप गेनर अडानी टोटल गैस
अडानी समूह वित्त वर्ष 2021 की शुरुआत से निवेशकों के भारी मुनाफा देने में सफल रहा है. अडानी टोटल गैस टॉप गेनर के तौर पर उभरी है. 29 अगस्त 2022 को यह शेयर 3537.80 रुपये पर पहुंच गया, जो 31 मार्च, 2020 को 86.40 रुपये था. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज (2,184 प्रतिशत), अदानी ट्रांसमिशन (1,942), अडानी ग्रीन एनर्जी (1420 प्रतिशत ) रहा है. अडानी पावर (1315 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (231 फीसदी) में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है.

About bheldn

Check Also

जागी मोदी सरकार : लोकप्रिय ट्रेनों से काटे जा रहे एसी डिब्बे? इनकी जगह जोड़े जा रहे जनरल डिब्बे

नई दिल्ली आपने कभी रेलगाड़ी में यात्रा की है तो आपने ऐसा नजारा जरूर देखा …