यूपी: जयंत चौधरी की काट कहे जाने पर क्या बोले BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष?

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने काम संभाल लिया है. अब आजतक से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि 2024 में बीजेपी को 80 में से 80 लोकसभा सीट जिताना उनकी प्राथमिकता है. जाट नेता भूपेंद्र चौधरी को लगातार आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की काट कहा जा रहा है. इसपर भी भूपेंद्र ने जवाब दिया.

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जयंत चौधरी का नाम लेने से परहेज करते रहे. कई बार जयंत पर सवाल पूछे जाने पर भूपेंद्र बोले कि वह (जयंत) अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और मैं अपनी पार्टी के लिए. भूपेंद्र ने कहा कि बीजेपी जाट और समुदाय देखकर कोई फैसले नहीं करती.

जयंत चौधरी की काट के तौर पर उन्हें आगे करने के बीजेपी के फैसले पर जब सवाल पूछे गए तो भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि जाट होने की वजह से या किसान आंदोलन की वजह से मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो ऐसे लोग डाटा निकालें कि 2022 के चुनाव में भी बीजेपी ने पश्चिम में कितना बेहतर प्रदर्शन किया था. आगरा से लेकर बागपत तक, कानपुर से लेकर इटावा तक बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

‘संगठन सरकार से बड़ा होता है’
खास बातचीत में नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है और संगठन के एजेंडे पर ही सरकार काम करती है. वह बोले, ‘सरकार और संगठन दोनों एक साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों का लक्ष्य एक है, आम लोगों के लिए काम करना. सरकार और संगठन में कहीं कोई टकराव नहीं है. हम सब मिलकर जनता के लिए काम कर रहे हैं और 2024 हमारा लक्ष्य है.’ भूपेंद्र चौधरी आगे बोले कि उन्हें इसका जरा भी आभास नहीं था कि उन्हें अध्यक्ष पद दिया जा सकता है. जब आलाकमान ने उन्हें बुलाया तब उन्हें इस बात का ना कोई भान था ना ही कोई यकीन.

About bheldn

Check Also

जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने काटे घरों के बिजली-पानी कनेक्शन

श्रीनगर, जम्मू में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने 400 से …