उत्तराखंड: जहरीली गैस का रिसाव, SDM और CO सहित 32 लोग अस्पताल में भर्ती

रुद्रपुर,

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में कबाड़ के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया. जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोग बेहोश हो गए. घटना रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप की है. सूचना मिलते ही एसएसपी, एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. वे लोग भी गैस की चपेट में आ गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, अब तक 32 लोग जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए हैं. सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 32 में से 10 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. सभी लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया. लोगों को गैस रिसाव का तब पता चला जब तेज दुर्गंध से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. पल भर में गैस तेजी से फैल गई. एक एक करके कई लोग गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए.

रेस्क्यू करते वक्त किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज, उनके गनर भुवन चंद्र, ड्राइवर गणेश सत्याल सहित एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं. रुद्रपुर के एसडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि फिलहाल, इस बात का पता नहीं लग पाया है कि सिलेंडर में कौन सी गैस थी. इसका पता लगाने में केमिस्टों की मदद ली जा रही है.

About bheldn

Check Also

गुजरात : BJP महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने की खुदकुशी, घर पर मिला शव

सूरत , गुजरात के सूरत शहर से भाजपा महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने …