कर्मचारियों की मांगों को लेकेर ऐबू ने भेल के डायरेक्टर मानव संसाधन को सौपा ज्ञापन

भोपाल

ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों के निराकरण करने के लिये पूर्णत: प्रतिबद्ध है इसके लिये यूनियन भेल प्रबंधन ही नहीं अपितु दिल्ली कॉरपोरेट प्रबंधन से चर्चा कर ज्ञापन सौपा । मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने बताया कि ऐबू द्वारा कर्मचारियों के अधिकारों हेतु कर्मचारियों के ज्वलंत मांगो के निराकरण हेतु 2157 कर्मचारियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल को बीएचईएल के निदेशक मानव संसाधन एवं पावर उपिंदर सिंह मथारू के माध्यम से कॉरपोरेट कार्यालय नई दिल्ली में दिया गया। इस अवसर पर कॉरपोरेट मानव संसाधन के महाप्रबंधक एवं प्रमुख एम इसादोर एवं अपर महाप्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

मांगों पर चर्चा के दौरान भोपाल इकाई के उत्पादन की जीवन रेखा रिवॉर्ड स्किम (इंसेंटिव, इंसेलरी एवं टी3) के लिए निदेशक मानव संसाधन एवं पावर मथारू ने कहा कि कॉरपोरेट स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है जिसे सभी यूनिटों में एक साथ लागू किया जाएगा। इस पर यूनियन के महासचिव रामनारायण गिरी ने कहा कि जब तक स्किम कॉरपोरेट स्तर पर लागू होगी तब तक भोपाल इकाई के लिए कोरोना की आड़ में बंद कि गयी रिवॉर्ड स्किम का भुगतान किया जाये।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …