नई दिल्ली
कभी अनफिट तो कभी कोरोना पॉजिटिव होकर इस साल सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले केएल राहुल बेहद बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग जैसी टीम के नौसिखिया गेंदबाजों के सामने भी वह संघर्ष करते नजर आए। एशिया कप में बुधवार रात उनके बल्ले से टी-20 फॉर्मेट में टेस्ट पारी निकली। 36 रन बनाने में राहुल ने 39 गेंद खर्च कर दिए। यानी 20 ओवर में से वह अकेले 6.3 ओवर झेल गए। राहुल इतने आउट ऑफ टच लग रहे थे कि गेंद को बाउंड्री पार कराने में भी पसीने छूट रहे थे। 92.30 की लचर स्ट्राइक रेट से उन्होंने दो छक्के जरूर लगाए, लेकिन यह पारी टीम से ज्यादा अपनी जगह बचाने वाली ज्यादा लग रही थी। सोशल मीडिया पर तो फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।