पटना में BPSC 67वीं भर्ती के परीक्षार्थियों पर बरसी पुलिस की लाठियां

पटना,

बिहार से एक बार फिर नौकरी मांगने वाले अभ्‍यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की तस्‍वीरें आई हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के परीक्षार्थियों को आज (बुधवार), 31 अगस्त को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. अभ्‍यर्थी एग्‍जाम पैटर्न में हुए बदलाव का विरोध कर रहे थे जिस दौरान पुलिस ने पटना म्‍यूजियम के पास प्रर्दशनकारियों को रोका और फिर लाठियां चलाकर खदेड़ दिया.

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं BPSC परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का छात्र लगातार विरोध कर रहे थे. इसी के चलते आज हजारों छात्र प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे. पटना में BPSC ऑफिस के सामने अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम का विरोध और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन कर रहे उम्‍मीदवारों की पुलिस से झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इसी महीने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसकी आलोचना हो रही थी.

About bheldn

Check Also

मैं सपा का बड़ा नेता हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे! फतेहपुर में प्लाट के नाम पर महिला से लाखों हड़पे

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां …