नई दिल्ली,
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच अब स्कूलों को लेकर नई बहस छिड़ गई. ये बहस बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच खटपट तक पहुंच गई. दरअसल, गौरव भाटिया आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को चुनौती देकर दिल्ली के नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने कौटिल्य स्कूल पहुंचे थे. वहां सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए. दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे की पार्टियों पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए. इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी भी की.
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला दिल्ली में नए स्कूलों को लेकर है. बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था. बीजेपी का आरोप है कि आप ने एक भी नए स्कूल नहीं बनाए. सिर्फ पुराने स्कूलों में नए कमरे बनाकर नए स्कूल बनाने का दावा किया जा रहा है.आज तक चैनल पर अंजमा ओम कश्यप के खास कार्यक्रम हल्ला बोल पर गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज के साथ नए स्कूल देखने की चुनौती दी थी. साथ ही इसकी रिपोर्ट हल्ला बोल कार्यक्रम में रखने की बात की थी.
इसी चुनौती के मुताबिक, गौरव भाटिया इन नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी आप कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम आपको दिल्ली के स्कूलों में ले चलते हैं. इसके बाद दोनों नेताओं में बहस छिड़ गई. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.
एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप
उधर, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि जैसा वादा किया था, 11 बजे मैं आप प्रवक्ता से 500 नए स्कूलों की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा. लेकिन बार बार नए स्कूलों की लिस्ट मांगने पर भी आप प्रवक्ता ने नहीं दी. 2 पुराने स्कूलों को नया स्कूल बता दिया. बाद में वे खुद कहने लगे कि अभी स्कूल बन रहा है. यहां झूठ पकड़ गया. उन्होंने कहा, कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का यही शिक्षा मॉडल है. वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गौरव भाटिया ने चुनौती दी थी कि हम दोनों साथ में चलकर 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. लेकिन वे दो स्कूल देखकर भाग गए.