‘पता होता कि राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी तो इसमें कभी न आती…’ केंद्र पर ममता का निशाना

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को ईडी ने ममता के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। इस दौरान ममता बनर्जी का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी तो वह इसमें कभी न आतीं। इसी के साथ ममता ने कहा कि अगर उनके परिवार के सदस्यों को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिलता है तो वह कानूनी रूप से लड़ेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा, ‘एजेंसी के समन केवल प्रतिशोध की राजनीति नहीं है, यह खुली हिंसा है। अगर मुझे पता होता कि राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी, तो मैं कभी राजनीति में नहीं आती।’ हाल ही में ममता ने 2024 चुनाव को अपनी ‘आखिरी जंग’ बताया था।

‘अगर आपके साथ ऐसा हो तो क्या होगा?’
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप हर समय सभी को बेवकूफ नहीं बना सकते। जिस तरह आप मीडिया में हमें बगैर सबूत के बदनाम कर रहे हैं, जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहते हैं और सूत्रों का हवाला देते हैं। आपको सोचना चाहिए कि अगर आपके साथ भी ऐसा किया जाए, तो क्या होगा?’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर मेरे परिवार को (केंद्रीय एजेंसियों से) नोटिस मिलता है तो मैं इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी, हालांकि इन दिनों यह कठिन हो गया है। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।’ उन्होंने कहा, ‘वे (बीजेपी) आरोप लगाते हैं कि कोयला घोटाले की रकम कालीघाट जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। क्या रुपये मां काली के पास जा रहे हैं?’

‘अगर साबित हो जाए तो चला देना बुल्डोजर’
बनर्जी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रहती हैं। यह इलाका अपने काली मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में किसी की मदद नहीं की। उन्होंने कहा, ‘अगर यह साबित हो जाता है कि मैंने किसी संपत्ति का अतिक्रमण किया है या ऐसा करने में किसी की मदद की है, तो उसे ध्वस्त किया जा सकता है।’

हाल के वर्षों में ममता बनर्जी के रिश्तेदारों की संपत्ति कई गुना बढ़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने का अनुरोध किया गया।

About bheldn

Check Also

हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी निर्णायक लड़ाई – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में नक्सल …