प्रेमी संग रहने के लिए मां ने करवा दिया दुधमुंहे मासूम का कत्‍ल, पुलिस ने अरेस्‍ट किया

बिजनौर

यूपी के बिजनौर में एक महिला ने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने छह महीने के बेटे की हत्‍या करवा दी। इसके लिए महिला ने अपने छह माह के बेटे को जिंदा ही नाले में फिकवा कर मरवा डाला। सीसीटीवी फुटेज से सारा सच सामने आ गया। पुलिस ने गुरुवार को केस का खुलासा कर दिया। महिला को बेटे के हत्या में गिरफ्तार कर लिया। महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है।

बिजनौर के नगीना के मोहल्ला लोहारी सराय में आसिफ सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसकी पत्नी ताजीम उर्फ अफशा परिवार के साथ नगीना में ही रहती है। उसके आसिफ से छह माह का बेटा अरहान था। ताजीम उर्फ अफशा अपने मायके उमरी कलां, थाना कांठ जिला मुरादाबाद से एक दस वर्षीय एक लड़की को एक सप्ताह पूर्व नगीना लाई थी, ताकि बेटे की देखभाल कर लिया करें।

बुधवार रात 8 बजे वह अरहान को लेकर मोहल्ले में खेल रही थी। लड़की ने परिजनों को बताया कि अरहान को बाइक सवार दो युवक उससे छीनकर भाग गए हैं। सीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे की तलाश शुरू कराई दो घंटे बाद बच्चा नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो 10 साल की लड़की ही बच्चे को नाले में फेंकती हुई नजर आई। रात में ही पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को साफ बता दिया कि बच्चे की मां अफशा के कहने पर ही उसने नाले में फेंका था। पुलिस ने रात में ही बच्चे की मां अफशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बच्चे को फिकवाने की बात स्वीकार कर ली।

गुरुवार को पुलिस ने केस का खुलासा कर दिया। सीओ सुमित शुक्ला ने बताया है कि अफशा अपने मायके उमरी कलां मुरादाबाद में एक युवक से प्रेम करती है। उसके साथ ही रहना चाहती थी। पति अरब में रहता है इस वजह से उसने बच्चे की हत्या की योजना बनाई, ताकि अकेली होने पर आसानी से प्रेमी के साथ रह सके। उसने लड़की को लालच देकर और बहला-फुसलाकर बेटे को नाले में फिकवा दिया। पुलिस ने महिला अफशा को गिरफ्तार कर लिया है।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …