नई दिल्ली,
देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है. कई राज्यों में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. यूपी के गाजीपुर और वाराणसी में बारिश से सबसे ज्यादा हालात खराब हैं.
गाज़ीपुर में बाढ़ से हर जगह तबाही मची हुई है. बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को एंटी रेबीज टीकों समेत राशन सामग्री मुहैया भी करवाई. वाराणसी में भी बारिश से हालात खराब हैं. सीएम योगी ने वाराणसी का भी दौरा किया है. वाराणसी पहुंचे सीएम ने घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जनपद वाराणसी में आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्रभावितों की हर संभव मदद हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, राहत शिविर में प्रभावितों को राहत-सामग्री भी वितरित की। भाजपा सरकार बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है।
वाराणसी के डोमरी गांव में आधे से ज्यादा घर पानी में डूब चुके हैं. डोमरी गांव 2018 में पीएम मोदी द्वारा गोद लिया गया था और आज ये गांव पूरी तरह तबाह हो चुका है. कई घरों पर बाढ़ के चलते ताले पडे हैं तो कई वहां से निकल कर राहत केंद्र में जा चुके है. वाराणसी के गोयनका महाविश्वविद्यालय में सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए शेल्टर होम बनाया गया है,जिसमे पीड़ितों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 1 सितंबर को गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में दो और तीन सितंबर को भी बारिश की संभावना है. वहीं, गाजियाबाद में आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा.
वाराणसी में आज से अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश ता पूर्वानुमान है. बाढ़ के हालातों के बीच लगाताकर बारिश से काशी की परेशानी बढ़ सकती है. वहीं, यूपी के बरेली में भी आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. बरेली में 4 सितंबर लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. कानपुर में भी आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. कानपुर में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वहीं, यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.