भेल के 71 अफसर देंगे ईडी पद के साक्षात्कार,भोपाल कॉडर के 10 अफसर भी शामिल है

– 6 और 7 सितंबर होंगे भेल हाउस दिल्ली कॉरपोरेट में साक्षात्कार

भोपाल

देर आये दुरूस्त आये की तर्ज पर लंबे समय से अटके जीएम से ईडी पद के साक्षात्कार की तारीख भेल दिल्ली कॉरपोरेट ने आखिर तय कर ही दी । उन अफसरों के लिये यह खुशी की खबर है कि भेल दिल्ली कॉरपोरेट द्वारा जारी आर्डर के मुताबिक यह साक्षात्कार 6 और 7 सितंबर को होंगे । कंपनी के इस पद के दावेदार 71 अफसर साक्षात्कार में भाग लेंगे ।

इनमें भोपाल कॉडर के 10 अफसर इस साक्षात्कार में भाग लेंगे । इनमें से भोपाल के जीएम हेड शुशील कुमार बावेजा के अलावा भोपाल कॉडर के बीएपी यूनिट के जीएमआई राजीव सिंह,दिल्ली कॉरपोरेट मानाव संसाधन विभाग के जीएम हेड एम ईसादौर,झांसी के जीएम हेड विनय निगम और आरओडी के जीएम हेड संजीव कुमार काक,त्रिचना पल्ली के महाप्रबंध ऑप्रेशन एसएम रामनाथन,नोएडा टीजीबी के महाप्रबंधक विपिन मिनोचा,नोएडा पीएस-टीईएम महाप्रबंधक बीके सिंह,जगदीशपुर के महाप्रबंधक रूपेश तेलंग भी साक्षात्कार में शामिल होंगे ।

जानकारों का ऐसा कहना है कि जीएमआई और जीएम हेड का तो कार्यपालक निदेशक बनना लगभग तय माना जा रहा है । इसके अलावा जो भोपाल कॉडर के जो महाप्रबंधक बड़ी जवाबदारी संभाल रहे हैं उनका प्रमोशन भी हो सकता है । अब देखना यह है कि इनमें से किसका पत्ता कटता है और किसका नहीं । इसी तरह कंपनी में और भी जीएम हेड प्रमोशन पा सकते हैं ।

इस पद के लिये लंबे समय से साक्षात्कार नहीं हुये हैं । सिर्फ जीएम हेड और जीएमआई बनाकर कुछ अफसरों को बड़ी यूनिटों का प्रभार ईडी के पॉवर देकर सौंप दिये हैं । तो इनका प्रमोशन तो लगभग तय है लेकिन इसके साथ बड़े स्तर पर फेरबदल से भी इंकार नहीं किया जा सकता । यदि कॉरपोरेट के जानकारों की माने तो 71 में से सिर्फ 15 अफसरों को ही कार्यपालक निदेशक पद पर प्रमोशन मिल सकता है । यह अलग बात है कि प्रोडक्शन के पीरियेड को देखते हुये इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है ।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …