इंटरनेट पर वायरल ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, मिलेगा फिल्मों में ब्रेक?

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी का डुप्लीकेट वायरल होता रहता है. कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर आलिया भट्ट की हमशक्ल वायरल हो रही थी. वहीं अब ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट सबका ध्यान खींच रही है. ऐश्वर्या की हमशक्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. चलिये अब बिना देरी किये नई सोशल मीडिया सेसेंशन से मिल लेते हैं.

मिल गई ऐश्वर्या की डुप्लीकेट
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट इंटरनेट पर छाई हुई है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस को ऐश्वर्या का हमशक्ल बताया जा चुका है. इस दफा यूजर्स को आशिता राठौरमें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल दिखाई दे रही है. आशिता राठौर को देखने के बाद लोग उन्हें ऐश्वर्या का यंग वर्जन बता रहे हैं. आशिता की आंखें हों या बाल, वो हर मामले में हुबहू बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राज जैसी लग रही हैं.

आशिता रठौर की अदाएं फैंस को इतना पसंद आईं कि उनका वीडियो हर जगह वायरल होने लगा है. इस तरह देखते ही देखते वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. आशिता ऐश्वर्या के सॉन्ग पर लिप सिंकिंग करते हुए शॉर्ट वीडियोज बनाती हैं, जिसमें वो बिल्कुल मिस वर्ल्ड की तरह एक्सप्रेशन देती दिखती हैं. उनके वीडियोज पर ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स भी आते हैं.

दिन पर दिन आशिता के फॉलोअर्स के बढ़ते जा रहे हैं. आशिता के इंस्टाग्राम पर 255K फॉलोअर्स हैं. वो अपनी फोटोज और वीडियोज से लोगों को हमेशा ही कंफ्यूज करती रहती हैं. अगर आशिता और ऐश्वर्या राय को आमने-सामने खड़ा कर दिया जाए, तो पहचानना मुश्किल है कि असली ऐश्वर्या कौन है. आशिता ने ऐश्वर्या के हमशक्ल के तौर पर वाहवाही तो लूटी है. देखते हैं कि उनका ये टैलेंट उन्हें बॉलीवुड की गलियों तक पहुंचाता है या नहीं.

About bheldn

Check Also

एक्ट्रेस और मॉडल शिवानी सिंह की सड़क हादसे में मौत, दोस्त के साथ बाइक पर थीं सवार, CCTV की मदद से जांच शुरू

25 साल की एक्ट्रेस और मॉडल की बांद्रा में सड़क हादसे में मौत हो गई। …