एशिया कप: रोमांचक मैच में जीता श्रीलंका, बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में एंट्री

नई दिल्ली

श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-चार में जगह बना ली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया है. 184 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान और भारत पहले ही सुपर-चार में अपनी जगह बना चुका है. वहीं सुपर-चार की आखिरी टीम का फैसला हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगा.

श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी. पहली बॉल पर महीष तीक्ष्णा ने लेग-बाई का सिंगल लिया. फिर अगली गेंद पर असिथा फर्नांडो ने चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया. महेदी हसन ने अगली बॉल नो-बॉल फेंक दी जिसपर बल्लेबाजों ने दो रन भी दौड़ लिए थे जिसके चलते मैच वहीं समाप्त हो गया.

श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका रहे जिन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. मेंडिस ने 37 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्का शामिल था. वही शनाका ने 33 बॉल का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन उनके द्वारा फेंका गया 19वां ओवर काफी महंगा रहा था जिसमें 17 रन आए.

मिराज ने पावप्ले में की धमाकेदार बैटिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पारी के तीसरे ओवर में ही सब्बीर रहमान (5) का विकेट गंवा दिया. हालांकि दूसरे ओपनर मेहदी हसन मिराज खतरनाक दिख रहे थे. मिराज ने चौथे ओवर में महीष तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का और पांचवें ओवर में फर्नांडो के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगा कर रन गति को तेज किया. नतीजतन पावरप्ले में बांग्लादेश ने एक विकेट पर 55 रन बनाए थे.

शाकिब-रहीम रहे बल्ले से फ्लॉप
सातवें ओवर में गेंदबाजी मोर्चे पर वानिंदु हसारंगा को लगाया गया जिन्होंने मेहदी हसन मिराज को बोल्ड कर उनकी पारी को खत्म किया. मिराज ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. पारी के अगले ओवर में चमिका करुणारत्ने की गेंद पर मुशफिकुर रहीम (4 रन) भी आउट हो गए. फिर 11वें ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन (24 रन) भी आउट हो गए जिससे स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया.

इसके बाद अफीफ हुसैन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर बांग्लादेशी पारी को ट्रैक पर खड़ा किया. इस दौरान अफीफ ज्यादा आक्रामक रहे. मदुशंका ने 17वें ओवर में अफीफ को आउट कर दोनों की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. फिर 18वें ओवर में हसरंगा ने महमुदुल्लाह को भी चलता किया.

अफीफ हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अफीफ हुसैन ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं महमुदुल्लाह ने 27 रनों की पारी खेली. इसके के बाद मोसादेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंका के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. आखिरी ओवर में तस्कीन अहमद (नाबाद 11) ने भी छक्का लगाया जिससे बांग्लादेशी टीम 183/7 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मोसादेक ने 9 बॉल पर 24 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल रहे. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए.

About bheldn

Check Also

‘असम के होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस बैन’, सीएम हिमंता बिस्वा का ऐलान

नई दिल्ली, असम में बीफ पर बैन लगा दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा …