UP में हैवानियत: महिला को बंधक बना दूसरे जिले में ले गए, 7 दिनों तक किया गैंगरेप

हमीरपुर

हमीरपुर जिले की एक महिला को सात दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 अगस्त को उसकी पत्नी बाजार में सब्जी लेने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाली रूबी सैनी से उसकी मुलाकात हो गई। रूबी उसे अपने घर ले गई वहां उसे नशीले पदार्थ वाला कोल्‍ड ड्रिंक पिलाया। इसे पीकर उसकी पत्‍नी बेहोश हो गई।

इसके बाद महिला को बंधक बनाकर पड़ोस के महोबा जिले ले जाया गया जहां सात दिनों तक उसके साथ रेप किया गया। राठ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार राय ने बताया, ‘शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रूबी, ओंकार सैनी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।’ यह दावा किया गया है कि महिला को 29 अगस्त की शाम को महोबा जिले के चरखारी गांव के रहने वाले ओमकार सैनी के घर से बरामद किया गया है।

हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी कि पीड़िता के पति ने अपनी लापता पत्नी के बारे में पहले पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया और आखिरकार उसने अपनी पत्नी को आरोपियों के चंगुल से कैसे निकाला। एसएचओ ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

About bheldn

Check Also

जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने काटे घरों के बिजली-पानी कनेक्शन

श्रीनगर, जम्मू में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने 400 से …