बेंगलुरु,
कर्नाटक पुलिस ने लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को गिरफ्तार कर लिया है. पहले उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और अब उनकी गिरफ्तारी हो गई है. शिवमूर्ति पर नाबालिगों के यौन शोषण का आरोप है.जानकारी के लिए बता दें कि शिवमूर्ति लिंगायत मठ काफी प्रसिद्ध मठ है. मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा पर नाबालिगों के यौन शोषण का आरोप है. मैसूर पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के बाद संत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया.
अपनी छवि बचाने की कोशिश में लगी है सरकार: कांग्रेस
इस मामले में कांग्रेस ने हमला बोला. विधायक प्रियंक खड़ने ट्वीट किया और कहा- POCSO का केस दर्ज हुए करीब एक सप्ताह हो गया है और सरकार न्याय देने के बजाय अपनी छवि को बचाने की कोशिश में लगी है.
पुलिस को चाहिए 14 दिन की कस्टडी
अभी के लिए शिवमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे सवाल-जवाब होने वाले हैं. नाबालिगों द्वारा उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, ऐसे में पुलिस भी अब उन्हीं दलीलों के आधार पर पूछताछ करने वाली है. ये भी खबर है कि आज रात ही उनका मेडिकल भी करवा दिया जाएगा और जज के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस मुरुगा की कम से कम 14 दिन की कस्टडी चाहती है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शिवमूर्ति मुरुगा अपने मठ से भाग गए हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि वे कानूनी सलाह लेने के लिए अपने वकील से मिलने के लिए जा रहे थे.
इस मामले में बड़ी बात ये है कि जिन दो नाबालिगों ने शिवमूर्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वो दोनों ही मठ द्वारा संचालित स्कूल में ही पढ़ती हैं. ये पीड़िताएं एक एनजीओ की मदद से जिला बाल कल्याण समिति के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं. इस मामले में शिवमूर्ति मुरुगा के अलावा चार वॉर्डन के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. शिकायत में कहा गया है कि मठ द्वारा संचालित स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली 15 और 16 साल की लड़कियों का लगभग साढ़े तीन साल तक यौन उत्पीड़न हुआ. इसके अलावा कई दूसरी लड़कियों के साथ भी ऐसा ही किया गया.
कोर्ट पहुंच चुका है मामला
वैसे कल शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले की एक स्थानीय अदालत में इस मामले की सुनवाई भी होनी है. दरअसल चित्रदुर्गा की सत्र अदालत ने मामले में दो नाबालिग पीड़िताओं के वकीलों के बीच मतभेद देखे गए थे, इसी वजह से सुनवाई को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया. अभी के लिए कर्नाटक में इस मामले की वजह से स्थिति तनावपूर्ण चल रही है. कई सामाजिक संगठनों ने शिवमूर्ति मुरुगा के खिलाफ कल सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.