एक दिन के लिए मुझे मुख्यमंत्री बना दो… यूपी के इस ‘नायक’ से चकरा गए अफसर

मथुरा

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर जिस तरह फिल्म नायक में एक दिन के मुख्यमंत्री बने थे, कुछ उसी तर्ज पर मथुरा के एक युवक ने मांग कर दी है। यूपी के मथुरा से आईजीआरएस पर एक ऐसी शिकायत की गई है, जिसे पढ़कर अधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं। युवक छाता के गांव बिजवारी गांव का रहने वाला है। युवक ने शिकायत में लिखा है कि मुझे एक दिन के लिए 1 घंटे का सीएम बनाना है। यह पोस्ट सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। अधिकारी भी इस युवक की अजीबोगरीब शिकायत का निस्तारण करने से कतरा रहे हैं।

मथुरा के तहसील छाता के गांव बिजवारी निवासी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आइजीआरएस पर एक अनोखी मांग कर डाली। शिकायतकर्ता राजेश ने लिखा कि मुझे एक दिन के लिए 1 घंटे का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। शिकायत में यह भी लिखा गया है कि मैं बेहद परेशान हूं और कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा है। शिकायतकर्ता राजेश कुमार के द्वारा 16 अगस्त 2022 को यह शिकायत दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। युवक द्वारा की गई शिकायत पदाधिकारी ना तो उसका निस्तारण कर पा रहे हैं और ना ही कुछ समाधान।

पिता से वापस लिया गया राशन का कोटा तो करता है शिकायत
बिजवारी गांव के प्रधान दिनेश चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह राशन डीलर का पुत्र है। लोगों की शिकायत के अनुसार इसके पिता से कोटा हटा दिया गया था। इसी बात को लेकर आए दिन आइजीआरएस और अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। इसकी क्या मंशा है और आईजीआरएस पर जो शिकायत की गई है, वह क्या सोच कर की गई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …