मुस्लिम डिलीवरी बॉय नहीं चाहिए… स्विगी के कस्टमर पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- ब्लैकलिस्ट करो

कोलकाता

हैदराबाद के एक शख्स के फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की ओर से मुस्लिम डिलीवरी बॉय न भेजने के निर्देश पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। महुआ मोइत्रा ने कंपनी से ऐसे ग्राहकों का नाम सार्वजनिक करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को ऐसे कस्टमर ब्लैकलिस्ट में डालकर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के शख्स की यह हरकत पूरी तरह से अवैध है।

टीएमसी लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘घृणा और कट्टरता के नॉर्मलाइजेशन को देखकर दुख हो रहा है। जो छिपा हुआ व्यक्तिगत पूर्वाग्रह हुआ करता था, वह अब बहुसंख्यकवाद की सार्वजनिक उद्घोषणा बन रहा है।’ महुआ ने आगे लिखा, ‘स्विगी प्लीज आप कस्टमर को ब्लैकलिस्ट कीजिए, उसका नाम सार्वजनिक कीजिए और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराइए। यह पूरी तरह से अवैध है।’

वायरल हुआ था स्क्रीनशॉट
कस्टमर की स्विगी से की गई पर्सनल रिक्वेट उस वक्त वायरल हो गई जब तेलंगाना स्टेट टैक्सी ऐंड ड्राइवर्स जॉइंट ऐक्शन कमिटी के चेयरमैन शैक सलालुद्दीन ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कस्टमर का नाम और डीटेल छिपा दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘हम डिलीविरी वर्कर यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई हो या सिख।’

कार्ति चिदंबरम ने भी की थी आलोचना
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी इस तरह के अनुरोध की निंदा की और स्विगी से जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा था, प्लैटफॉर्म कंपनियों को इस तरह के मामलों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि वर्कर्स धर्म के नाम पर इस तरह की कट्टरता का सामना करते हैं। कंपनियों को अपने वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

About bheldn

Check Also

मैं सपा का बड़ा नेता हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे! फतेहपुर में प्लाट के नाम पर महिला से लाखों हड़पे

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां …