मोबाइल की रोशनी में सरकार का स्वागत, 15 मिनट अंधेरे में बैठे रहे नीतीश और तेजस्वी

पटना

बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत से सभी परेशान हैं। क्या आम और क्या खास, सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में ही बिजली गुल हो गई। दरअससल, पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बालिका जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लेकिन उनके आने के करीब 5 मिनट पहले ही बिजली कट गई, जब सीएम और डिप्टी सीएम आ गए तब भी बिजली नहीं थी, लिहाजा मंच पर अंधेरे में ही सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का स्वागत हुआ। इस दौरान अधिकारी मोबाइल की रोशनी में अपना काम करते दिखे।

About bheldn

Check Also

मुंबई से प्लेन में बैठ बिहार आया, दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करते ही ‘750’ के फेर में फंसा

दरभंगा दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई से आये एक पैसेंजर को पकड़ा गया है। पैसेंजर के …