नई दिल्ली,
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा ने अपनी शादी को बनाए रखने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था. गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव और चारु ने ऐलान किया था कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं. साथ ही दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया है. इसे लेकर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है.
सुष्मिता ने दिया ये रिएक्शन
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘शादियां आसमानों में बनती है, लेकिन उन्हें चलाना हमारी जिम्मेदारी होती है. हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमने सोचा था कि हम डेड एन्ड पर पहुंच गए हैं और आगे कुछ नहीं है. तलाक एक ऑप्शन था जिसके बारे में हम सोच रहे थे. अब मुझे खुशी हो रही है बताते हुए कि हमने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला किया है.’
अपनी शादी को दूसरा चांस देने वाले पोस्ट के एक दिन बाद चारु असोपा ने एक व्लॉग वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उनके परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तैयारी की. वीडियो में राजीव सेन अपनी बेटी जिआना के बालों में हेयर क्लिप लगाते नजर आए थे. राजीव बेटी के बालों में क्लिप नहीं लगा पा रहे थे, तो चारु ने उनका मजाक भी उड़ाया था. वीडियो में दोनों को साथ हंसते हुए भी देखा गया था.
चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. इस शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें शुरू हो गई थीं. इसके बाद दोनों में सलाह हुई और चारु ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. नवंबर 2021 में कपल की बेटी जिआना का जन्म हुआ था. जुलाई में दोनों अनाउंस किया था कि वह तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि अब सबकुछ ठीक हो गया है.