भारत-PAK मैच में टॉस में बड़ी चूक? बाबर आजम ने बोला था टेल्स लेकिन…

नई दिल्ली,

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर सामने आईं. एक हफ्ते में यह दूसरी बार हुआ, जब दोनों टीमों में जंग देखने को मिली. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. लेकिन इस टॉस में एक गड़बड़ी भी हुई.

टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां से इस गड़बड़ी को सभी ने नोटिस किया. दरअसल, जैसे ही कमेंटेटर रवि शास्त्री ने टॉस के लिए सिक्का उछलवाना चाहा तब रोहित शर्मा ने कॉइन उछाला, बाबर आजम ने यहां टेल्स के लिए आवाज़ लगाई.

लेकिन कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उसे हेड्स सुना, हालांकि वहां मौजूद मैच रेफरी ने बाबर आजम का टेल्स सुन लिया था. ऐसे में सिक्का जब टेल्स पर गिरा, तब उन्होंने कहा कि बाबर ने टेल्स कहा था और उन्होंने ही टॉस जीता है. इसके बाद बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पहले बॉलिंग का फैसला किया.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जो टीम इंडिया के लिए सही साबित हुआ. क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलवाई और पावरप्ले में ही 62 रन बना डाले. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत का यह बेस्ट स्कोर रहा है.

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 16 बॉल में 28 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने भी 20 बॉल में 28 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाज अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए निशाने पर थे, लेकिन इस बार दोनों ने कमाल की बैटिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया.

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …