-पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद भी किया नामांत्रण
-नकली सील बनाकर जमीन के कागजातों की हेरीफेरी करता था आरोपी
भोपाल
फर्जी बही बनाकर जमीन के सौदा करने वाला एक आरोपी का मामला भेल क्षेत्र के अयोध्या नगर थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत दर्ज हुआ था । इसके पास से 18 अफसरों की सील और 450 फर्जी बही व अन्य दस्तावेज जप्त हुये थे । इसी में से एक मामला भेल क्षेत्र के दुर्गेश विहार निवासी चन्द्रभान तिवारी की जमीन का सामने आया है । उन्होंने गुनगा के मनुखेड़ी निवासी से खसरा नं. 14,15/16,17,27,93,105,104 रकबा 6 एकड़ जमीन का सौदा किया था । इस जमीन पर श्री तिवारी का कब्जा है ।
सनसनी खेज बात यह है कि इस जमीन का नामांत्रण फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैरसिया के एक नायब तहसीलदार ने किसी अन्य के नाम कर डाला । इसी खसरा नंबर के तहत अयोध्या नगर थाने में मामला दर्ज है । यही जमीन भू-अधिकर ऋण पुस्तिका श्री चद्रभान तिवारी व अन्य के नाम दर्ज है । यह जमीन बैंक में बंधक है इसका पूरा रिकार्ड थाना अयोध्या नगर में संबंधित नायब तहसीलदार को भेजा भी था साथ ही इसका मामला न्यायालय चल रहा है । ऐसे में फजी नामांत्रण किये जाने का मामला किसी के गले नहीं उतर रहा है ।
शिकायत कर्ता चंद्रभान तिवारी का कहना है कि मिली भगत के तहत नायब तहसीलदार ने असली मालिक व कब्जेदार के रहते हुये फर्जी नामांत्रण कर डाला । उनका आरोप है कि इससे आरोपी क्रेता-विक्रेता को एक बहुत बड़े फर्जी स्केंडल से बचाने की कोशिश की जा रही है । इसी भू-अधिकार पुस्तिका का विक्रय पत्र निष्पादन कराया गया । इसी कारण थाना अयोध्या नगर थाने में दर्ज कर अरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । श्री तिवारी का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नामांत्रण किये जा रहे हैं । इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाये । उन्होंने बताया कि इस संबंध में संभाग कमिश्रर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है।