भारत को तगड़ा झटका, जडेजा के बाद एक और गेंदबाज Asia Cup से बाहर

नई दिल्ली

एशिया कप 2022 में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अब तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह स्क्वाड में दीपक चाहर को शामिल किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने अवेश खान को चुना था, हालांकि, वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। पेसर ने सिर्फ दो मैच खेले और पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लिया। हालांकि, उन्होंने हांगकांग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी की और अपना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

चाहर के शामिल होने से अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दूसरे छोर से मदद मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भुवी शुरुआती ओवरों में महंगे साबित हुए थे। हालांकि चाहर के लिए अच्छी खबर है कि वो आखिरकार भारत की मुख्य टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। क्योंकि ऐसा लग रहा था कि सीनियर तेज गेंदबाजों के आने से उनकी वापसी में बाधा आएगी।

दीपक चाहर चोटिल होने से पहले निचले क्रम के अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ रहे थे। जोकि भारत के लिए अच्छी खबर थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्रभावशाली पारी खेली थी। एशिया कप के आगामी मैचों में अगर दीपक चाहर को जगह मिलती है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। भारत ने अभी तक टी20 वर्ल्ड स्क्वाड फाइनल नहीं किया है।

 

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …