उखड़ गए डंडे, बिखर गई गिल्लियां… एक अनजान लेफ्ट आर्म पेसर ने खत्म कर दी विराट कोहली की कहानी

नई दिल्ली

एशिया कप में लगातार दो अर्शशतक के बाद लगने लगा था कि विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। मगर मंगलवार रात श्रीलंका के खिलाफ उनके आउट होने के अंदाज ने एकबार फिर फैंस को टेंशन में डाल दिया है। सुपर-4 राउंड में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम संकट से जूझ रही थी। केएल राहुल दूसरे ही ओवर में आउट हो गए थे। तीसरे नंबर पर आए विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन चौथी गेंद पर ही सबकुछ खत्म हो गया।

https://twitter.com/i/status/1567156935086206977

बिना खाता खोले आउट
अपने करियर का चौथा टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे लेफ्ट आर्म पेसर दिलशान मदुशंका ने पहला ओवर पूरा करने में 8 गेंदें फेंकी थी। अब पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर के लिए वह पूरी तरह तैयार थे। शुरुआती चार गेंद में एक वाइड फेंक चुके थे। अतिरिक्त समेत 2 रन जा चुके थे। मगर अगली बॉल पर क्या होने वाला था, इसका अंदाजा तो किसी को नहीं था। मिडिल स्‍टंप पर फेंकी घई गुड लेंथ बॉल को वह अक्रॉस द लाइन जाकर स्‍लॉग करने चले गए। बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्‍टंप्‍स से जा टकराई। तीनों डंडे उखड़ गए। गिल्लियां हवा में उड़ गईं। कोहली निराश, रोहित निराश और फैंस भी निराश।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …