छतरपुर
रील्स, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स का नशा लोगों के सिर पर किस हद तक चढ़ा हुआ है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती एक नवविवाहित महिला ने अस्पताल के कॉरिडोर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बना लिया। इस दौरान महिला के हाथ में स्लाइन चढ़ाने के लिए लगा Cannula भी दिख रहा है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वा्यरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार चांदनी नाम की महिला चार सितंबर को जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती हुई थी। पिछले तीन दिनों से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने महिला के हाथों में इंजेक्शन और स्लाइन चढ़ाने के लिए Cannula लगाई थी। जैसे ही महिला को इलाज से कुछ राहत मिली, उसने अस्पताल के अंदर ही फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो शूट कर लिया। इसके रील्स बना कर उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
#ChhatarpurNews: महिला मरीज ने छतरपुर जिला अस्पताल के अंदर शूट किया डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रील। अस्पताल प्रबंधक को भनक तक नहीं लगी।#NBTMP, #chhatarpur, #viralvideo, @NavbharatTimes pic.twitter.com/GV3n4Nw44T
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) September 7, 2022
अस्पताल प्रबंधन को नहीं लगी भनक
अस्पताल में भर्ती चांदनी वॉर्ड के अंदर और बाहर एक के बाद एक वीडियो बनाती रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब अस्पताल की सुरक्षा व्य़वस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल की अव्यवस्था और बदहाली के बारे में पहले भी खबरें आती रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन को जवाब देते नहीं बन रहा है।