नई दिल्ली
भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup) से बाहर हो गई है। बुधवार को पाकिस्तान के हाथों अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया। अगर अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलती तो भारत की उम्मीदें जिंदा रहतीं। आखिरी ओवर में नसीम शाह ने दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच को लेकर भारत में सभी अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे थे।
अमित मिश्रा ने किया ट्वीट
भारतीय टीम के लेग स्पिनर ने भी अफगानिस्तान के लिए ट्वीट किया। उन्होंन अपने ट्विटर पर लिखा- मैं हफ्ते भर अफगानी चाप खाऊंगा, अगर अफगानिस्तान आज पाकिस्तान को हराएगा। फिंगर क्रॉस्ड।पाकिस्तान की जीत के बाद वहां की अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट सेहर शिनवारी ने अमित मिश्रा को ट्रोल करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा- ओ बेचारे मिश्रा को पूरा हफ्ता गाय के गोबर पर बिताना होगा। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट किया।
मिला मुंह तोड़ जबाव
अमित मिश्रा हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री की पोस्ट का मुंहतोड़ जवाब दिया। अमित मिश्रा ने ट्वीट के जवाब में लिखा- नहीं मेरा पाकिस्तान आने का कोई प्लान नहीं है।
नसीम शाह को छक्को से जीता पाकिस्तान
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए थे। लेकिन शाहजाह के मैदान पर खेले गए मुकाबले में उसके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अंतिम ओवर में टीम के पास सिर्फ एक विकेट थे और जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। नसीम शाह ने पहली दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारत और अफगानिस्तान दोनों का एशिया कप 2022 में सफर समाप्त हो गया।