दुबई
विराट कोहली ने करीब तीन साल के इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा दिया है। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा के आराम लेने के बाद विराट कोहली को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का पहला शतक है। वहीं इस एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक है।
पत्नी और बेटी को दिया श्रेय
विराट कोहली ने अपने शतक का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को शतक का श्रेय दिया है। विराट कोहली ने पारी के बाद दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपनी अंगूठी को चूमा। आप मुझे यहां खड़े देखते हैं क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है। वो अनुष्का है। यह शतक उनके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है। जब आपके पास कोई होता है जो चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखते हुए बातचीत कर रहा होता है, जैसे अनुष्का रही है।
एशिया कप से पहले विराट कोहली ने लंबा ब्रेक लिया था। वह वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे। विराट ने आगे कहा, ‘ जब मैं वापस आया तो मैं हताश नहीं था। छह सप्ताह की छुट्टी के बाद मैं तरोताजा हो गया। मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना थक गया था। लगातार मुकाबले होने से ब्रेक नहीं मिलता लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का मजा लेने का मौका दिया।’
ढाई सालों में काफी कुछ सीखा
विराट कोहली ने 2019 में आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था। उनका कहना है कि पीछे ढाई साल ने उन्हें काफी कुछ सीखा दिया है। विराट ने कहा, ‘पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं एक महीने में 34 साल का होने जा रहा हूं। दरअसल मैं चौंक गया था। यह आखिरी प्रारूप है जिसमें मैंने शतक का सोचा था। मुझे पता है कि बहुत सारा बातें चल रही थीं लेकिन टीम ने हमेशा मददगार रही।’