कानपुर,
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. शनिवार (10) को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए टू्र्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से करारी मात दी. भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टुअर्ट बिन्नी रहे जिन्होंने नाबाद 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 11 सितंबर को बांग्लादेश लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा.
राहुल शर्मा की शानदार बॉलिंग
218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जॉन्टी रोड्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने सधी शुरुआत की थी. मोर्ने वैन विक (26) और एंड्रयू पुटिक (23) ने छह ओवर्स में 43 रनों की पार्टनरशिप की. राहुल शर्मा ने विक को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. बाद में दूसरे स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने एंड्रयू पुटिक को चलता कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया.
विकेट गिरने के साथ ही रन-रेट भी बढ़ता जा रहा था जिसका दबाव अफ्रीकी टीम पर साफ नजर आया. नतीजतन एक-एक कर साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के लिए कप्तान जॉन्टी रोड्स ने सबसे ज्यादा 38 रनों की नाबाद पारी खेली. इंडिया लीजेंड्स के लिए राहुल शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिया.
सचिन-नमन ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम को कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5.2 ओवर्स में 46 रनों की साझेदारी की. मखाया एनटिनी ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. तेंदुलकर ने दो चौके की मदद से 16 रन बनाए. कुछ देर बाद नमन ओझा भी 21 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने.
…फिर बिन्नी-यूसुफ ने मचाया तूफान
इसके बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया. रैना ने 22 बॉल पर 33 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. रैना के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए लेकिन वह छह रन बनाकर पवेलियन चल दिए. फिर स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने 87 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके भारत को चार विकेट पर 217 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 बॉल पर नाबाद 82 रन बनाए जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. वहीं यूसुफ पठान ने 15 बॉल पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली. पठान ने अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया. साउथ अफ्रीका के लिए जोहान वैन डेर वाथ ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं एडी लिली और मखाया एनटिनी ने एक-एक विकेट लिया.
पहले सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा सीजन है. पहला सीजन भी 2020-21 में भारत में हुआ था जिसमें इंडिया लीजेंड्स की टीम चैम्पियन बनी थी. अबकी बार इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी.इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन, सूचना एवं प्रसारण और युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है.