नर्मदापुरम
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लापता हुईं फेमस यूट्यूबर काव्या बिंदास का पता चल गया है। इटारसी जीआरपी को काव्या कुशीनगर एक्सप्रेस में मिली हैं। 17 साल की यूट्यूबर को अचानक ही अपने घर से निकल गई थीं। जिसके बाद से उनके परिजन परेशान थे। कई जगह तलाश के बाद उन्होंने औरंगाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। ट्रेनों में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। इटारसी से यूट्यूबर का पता चला।
जानकारी के मुताबिक, यू-ट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स वाली काव्या पिता की डांट से नाराज होकर घर पर किसी को बगैर बताए ही निकल गई थीं। काव्या की तलाश के लिए औरंगाबाद पुलिस ने फोटो जारी किया था। इसे लेकर जीआरपी इटारसी ने ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया। शनिवार दोपहर को कुशीनगर एक्सप्रेस में उन्हें एक किशोरी मिली। जीआरपी ने उससे पूछताछ कर जारी किए फोटो से मिलान किया। जिसके बाद पता चला कि ये लापता यूट्यूबर काव्या हैं।
इटारसी पुलिस ने तुरंत ही इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को दी। देर रात यू-ट्यूबर काव्या के माता-पिता इटारसी पहुंचे। रात में ही जीआरपी इटारसी ने काव्या को उनके परिजनों को सौंप दिया। पूरे मामले में यूट्यूबर ने बताया कि मेरे पापा ने मुझे डांटा था। इसलिए मुझे गुस्सा आया और मैं बगैर मोबाइल लिए घर से निकल गई। मैं ट्रेन से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
17 वर्षीय काव्या यूट्यूब प्लेटफार्म पर काफी चर्चित हैं। उनके चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया में लोकप्रियता के बीच उनके गुम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। काव्या के माता-पिता ने वीडियो के जरिए उनके फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि, काव्या अपने परिजनों से मिल गई हैं।