सिंधिया कुछ ऐसा बोले कि छलके इमरती देवी के आंसू, कहा- महाराज! कभी ऐसा मत बोलना

ग्वालियर।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी शनिवार को ‘महाराज’ के सामने आंसू बहाती नजर आईं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर इस वक्त ग्वालियर आए हुए हैं। ग्वालियर की श्याम वाटिका में अनुसूचित जाति के एक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं ना भी रहूं तब भी आपके समाज के उत्थान के लिए हमेशा काम होते रहेंगे। सिंधिया की इन बातों को सुनकर पूर्व मंत्री इमरती देवी की आंखों से आंसू छलकने लगे। उसके बाद भीगी आंखों से इमरती देवी ने कहा कि महाराज! कभी ऐसा मत बोलना। उसके बाद सिंधिया ने इमरती देवी का हाथ पकड़कर हौसला बढ़ाया।

जोरों पर है जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति
बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय लगातार अलग-अलग संगठनों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्याम वाटिका में अनुसूचित जाति वर्ग की बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया। दरअसल इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति जोरों पर है। यहां ओबीसी, एससी-एसटी और संवर्ण वर्ग के बीच लगातार बयानबाजी और विरोध दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सभी बड़े नेता ग्वालियर में अलग-अलग जाति वर्ग की बैठक लेने में लगे हुए हैं।

 

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …