‘दिमाग खराब हो गया है…’, अफगानिस्तान पर भड़के जावेद मियांदाद

नई दिल्ली,

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात देकर ही फाइनल का टिकट हासिल किया था. उस मुकाबले में अफगानिस्तान के हार के साथ ही भारत एशिया कप 2022 से बाहर हो गई थी. हालांकि अफगानिस्तान-PAK मुकाबला खेल से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा. उस मुकाबले के दौरान एक मौके पर तो खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई थी.

पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली ने तो अफगानिस्तान के बॉलर फरीद अहमद मलिक को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था. यह पूरा बवाल यही नहीं रुका था. मुकाबले के बाद पाकिस्‍तानी और अफगानी फैन्स के बीच जमकर झड़प हुई थी.बाद में आईसीसी ने आसिफ अली और फरीद अहमद पर जुर्माना भी लगाया था.

मियांदाद ने अफगानिस्तान को दी सीख
अब उस पूरे मामले पर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद का बयान सामने आया है. मियांदाद ने कहा कि वह अफगानिस्तान टीम के व्यवहार से काफी निराश हैं. मियांदाद ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आकर खेल सीखा है जिसके वह गवाह रहे हैं.

मियांदाद ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने अच्छा खेला लेकिन मैं अफगानिस्तान टीम से निराश हूं जिसे हमने हराया. सिर्फ इसलिए कि उनका व्यवहार आजकल इतना खराब है. हम उन्हें क्रिकेट में लाए, वे पाकिस्तान में अभ्यास करते थे. और अब जरा उनकी भाषा देखिए। वे कितने साल के हैं? उन्होंने इतना क्रिकेट नहीं खेला है, क्या उनका दिमाग खराब हो गया है?

सम्मान देने से खेल बेहतर होगा: मियांदाद
मियांदाद ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान कई सालों से खेल खेल रहा है. अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने यहां आकर खेल सीखा. मैं गवाह हूं क्योंकि मैंने उन्हें कोचिंग दी है. लेकिन मैं यह देखकर चकित था कि उन्होंने कैसे व्यवहार किया जैसे वह सुपरस्टार हों. आपका क्रिकेट कुछ भी नहीं है. खेल खेलना सीखें. क्रिकेट के कई पहलू हैं. अगर आप ईमानदार और विनम्र हैं और एक-दूसरे को सम्मान देते हैं, तो आपका खेल बेहतर हो जाएगा.’

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम ने चीन को रौंदा… तीसरी बार जीती महिला एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी

राजगीर (बिहार), भारतीय महिला हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी …