नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट टीम का हाल ही में एशिया कप 2022 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. मगर अब टीम इसको भुलाकर इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है.टीम इंडिया के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. यानी दोनों स्टार प्लेयर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह जानकारी इंन्साइडस्पोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
15 या 16 सितंबर को हो सकता है टीम का ऐलान
इसके मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 15 या 16 सितंबर को हो सकता है. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चोट से ठीक होने के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए थे. यहीं उन्होंने शनिवार (10 सितंबर) को फिटनेस टेस्ट भी दिया. BCCI की मेडिकल टीम दोनों की प्रोग्रेस से संतुष्ट है. इस तरह दोनों गेंदबाजों ने फिटनेस टेस्ट पास किया. अब दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जा सकता है.
आवेश होंगे बाहर, शमी को मिल सकती है जगह
भारतीय टीम को फिलहाल अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका से सीमित ओवर्स की सीरीज खेलना है. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह और हर्षल को इस सीरीज में भी चुना जा सकता है. एशिया कप में खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी चुना जा सकता है. जबकि आवेश खान को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह मोहम्मद शमी को भी सेलेक्ट किया जाना तय माना जा रहा है.
वर्ल्ड कप से पहले कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया?
एशिया कप के बाद भारतीय टीम को 11 दिन का ब्रेक मिला है. अब टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम भी भारत दौरे पर आएगी. तीन दिन के गैप के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 11 अक्टूबर को आखिरी मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को 5 दिन का ब्रेक मिलेगा. इसमें उसे ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान से ही 23 अक्टूबर को होगा.