नई दिल्ली,
एशिया कप-2022 के फाइनल में पाकिस्तान की 23 रनों से हार हुई. पहले फील्डिंग में बुरे प्रदर्शन ने पाकिस्तान की हालत खराब की, फिर बल्लेबाजों ने दुर्गति करवा दी. श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का बेहतरीन खेल दिखाया, उससे हर कोई इस टीम का फैन बन गया है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी श्रीलंका की जीत का जश्न मनाया.
जब पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच खत्म हुआ, तब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान में ही जश्न मना रहे थे. बड़ी संख्या में श्रीलंकाई फैन्स भी स्टेडियम में थे और स्टैंड्स से ही जश्न में शामिल हुए. इस दौरान इस टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर भी वहां दिखे, जिन्होंने श्रीलंकाई फैन्स के सामने श्रीलंका के झंडे को लहराया.
गौतम गंभीर के इस रिएक्शन को देखकर श्रीलंका के फैन्स काफी खुश हुए और लगातार गौतम गंभीर के साथ जश्न मनाया. गौतम गंभीर ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि सुपरस्टार टीम, जीत की बिल्कुल हकदार.
श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में किया है कमाल
एशिया कप की जब शुरुआत हुई तब हर कोई यही कह रहा था कि इस बार का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, श्रीलंका ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद पूरे टूर्नामेंट में ज़बरदस्त वापसी की. उसने भारत और पाकिस्तान को सुपर-4 स्टेज पर हराया, उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को पटकनी दी.
श्रीलंका की टीम पिछले कुछ वक्त से बदलाव के दौर से गुजर रही है और एक-दो साल से ही एक नई टीम तैयार की जा रही है. ऐसे में अब श्रीलंका की मेहनत के नतीजे दिखने लगे हैं, श्रीलंका इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अभी तक क्वालिफाई नहीं कर पाई है लेकिन यहां वह एशिया कप की चैम्पियन बन गई है.